scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: दो साल बाद खुला चार कत्ल का राज

पीसीआर: दो साल बाद खुला चार कत्ल का राज

दो साल पहले दिल्ली से चार लोगों का एक परिवार रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है. एक दिन बाद बेटी की लाश यूपी की एक नहर से मिलती है, जबकि बाकी के तीन लोगों का कोई भी पता नहीं चलता. यूपी पुलिस मामले को ऑनर किलिंग करार देते हुए कहती है कि बाप-मां और भाई ने मिलकर ही लड़की की जान ली और फिर खुदकुशी कर ली. लेकिन अब दो साल बाद मामला अचानक सिर के बल खड़ा हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस की ऑनर किलिंग की थ्योरी को खारिज कर कहा है कि उन सभी के सभी चार लोगों का कत्ल हुआ था. अब सवाल है कि आखिर कत्ल का ये मामला इतने दिनों तक कैसे छुपा रहा?

Two years after a 23 year old Delhi school teacher was murdered and her parents and brother went missing prompting the Uttar Pradesh police to book and charge sheet her missing family members for honour killing. The Delhi Police said they have arrested a man who had allegedly murdered all the four members of the family over a monetary dispute.

Advertisement
Advertisement