गुंडे बदमाशों ने दिल्ली को दहला दिया है, ताबड़तोड़ गोली चला रहे हैं, कत्ल कर रहे हैं और जहां मन हो रहा लाश निपटा दे रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में हुई तीन कत्ल की वारदात इसका सबूत है. लेकिन इन तीनों कत्ल में सबसे भयानक है नंदनगरी में हुआ कत्ल, जहां एक नौजवान को ठीक उसी के घर के सामने गुंडों ने बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया. इस युवक को छह गोलियां मारी गईं और चाकू से भी गोदा गया. पीसीआर में जानें पूरा मामला.
A man was shot dead by some unidentified assailants in Nand Nagri area of North East Delhi. Reportedly, he was attacked with knife after being shot at. Vicky was shot at outside his home around 8.15 pm on Monday. Three murders including Nand Nagri incident have rocked Delhi. Watch PCR for more details.