अध्यात्म के बहाने अश्लीलता का ज्ञान देने वाला ये बाबा करीब चालीस साल पहले अपने घर फर्रुखाबाद से निकला था. लोग बताते हैं कि बाबा पुराना पापी है लेकिन अभी भी बाबा से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जिनका पता लगाए बिना बाबा की तिलस्मी दुनिया की पहेली समझाना नामुमकिन है. राजधानी दिल्ली में मुक्ति और मोक्ष के नाम पर कैसे खुली अश्लील यूनिवर्सिटी और उस यूनिवर्सिटी का प्रिंसिपल कैसे बना बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित?