दिल्ली के नजफगढ़ में स्थित फर्नीचर मार्केट में आए दिन चोरी की वारदातों से व्यापारी भय के साए में जी रहे हैं. बीती रात भी इलाके में इसी तरह की घटना सामने आई है. चोर हालांकि कुछ चुरा नहीं पाते, क्योंकि चौकीदार ऐन मौके पर पहुंच जाता है. चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है.सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि मंकी कैप पहने चोरों का एक गिरोह आता है. उनके पास लोहा काटने वाला कटर भी है. वे कटर से एक दुकान का शटर काट देते हैं. हालांकि जैसे ही वह दुकान के अंदर घुसते हैं, चौकीदार आ जाता है. लेकिन चौकीदार की भी जान पर बन आती है, क्योंकि चोर चौकीदार पर पिस्तौल तान देते हैं. नजफगढ़ में यह आए दिन का नजारा है. फर्नीचर मार्केट की यह वारदात सबके होश उड़ा देगी.