कहते हैं जब तक दुनिया में लोग लुटने के लिए तैयार बैठे हैं, तब तक शातिर दिमाग़ भूखे नहीं मर सकते. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए हनीट्रैप के विदेशी ठगों का एक गिरोह इस बात की तस्दीक करता है. इस गिरोह ने पहले फेसबुक पर लड़की की फेक आईडी के ज़रिए एक डॉक्टर से दोस्ती की और फिर प्यार भरी बातों में फंसा कर उससे तीस लाख रुपये से ज़्यादा ठग लिए. वो तो गनीमत रही कि पुलिस ने इन ठगों को शिकायत मिलते ही गिरफ्तार कर लिया.