गणतंत्र दिवस की परेड और इसकी झांकियों का नज़ारा ही कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए. लेकिन ये परेड यूं ही नहीं होती, इसके लिए बहुत कड़ी मेहनत और तैयारी करनी पड़ती है. ख़ास कर ऐसे ख़ास आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एजेंसियां तो दिन-रात एक कर देती हैं. इस बार दिल्ली में इस परेड के लिए सेवेन लेयर सिक्योरिटी अरेंजमेंट यानी सात चक्रों का सुरक्षा इंतज़ाम किया गया था. किसी दुश्मन के लिए जिसे भेदना तो दूर भेदने की सोचना भी मुमकिन नहीं.