scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: विदेश जाने की चाह में शख्स बना बूढ़ा, ऐसे खुली पोल

PCR: विदेश जाने की चाह में शख्स बना बूढ़ा, ऐसे खुली पोल

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा शातिर बहुरुपिया पकड़ा गया है जिसकी कहानी किसी भी फिल्मी कहानी से ज्यादा रोमांचक है. 32 साल के इस शख्स ने 81 साल के बूढ़े का ऐसा हुलिया बनाया कि बड़े से बड़े एक्स्पर्ट चूक गए. कहानी का सबसे अहम और चर्चित पात्र है जयेश पटेल. जयेश को अमेरिका में रहने का इतना शौक था कि उसने वो सब कर दिया जो आज तक नहीं हुआ था. 32 साल के जयेश ने अपनी जमीन बेचकर 30 लाख रुपये जमा किए और एक एजेंट की मदद से 81 साल का अमरीक सिंह बन गया. पीसीआर में जानिए पूरा मामला.

A man(32) was arrested at Indira Gandhi International (IGI) airport in Delhi for trying to catch a flight to New York while disguised as an 81 year old. His story is a potboiler. Speaking to Aajtak, the accused said that he wanted to go to New york to earn livelihood so he could help his parents. Watch PCR to know the whole story.

Advertisement
Advertisement