वो अभी सिर्फ 18 वर्ष की थी, उसने अभी जिंदगी को ठीक से जाना भी नहीं था. लेकिन एक सनकी की नजर उस पर पड़ गई, दिल ही दिल में सनकी उससे इकतरफा इश्क करने लगा. लेकिन लड़की ने जब उससे सच्चाई बताई तो मानों भूचाल आ गया, ऐसा भूचाल जो उस सनकी आशिक को बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने तेजाब की बारिश कर दी. देखिए दिल्ली की दिल दहला देने वाली वारदात.