भगवान के दर पर हर तरह के फरियादी आते हैं. कोई मुराद लेकर तो कोई मुराद पुरी होने के बाद पहुंचता है लेकिन आज आपको दिखाते हैं एक अनोखा फरियादी जो फरियाद लेकर नहीं बल्कि अपना उल्लू सीधा करने भगवान के घर पहुंचा है. जी हां...सीसीटीवी कैमरे में कैद ये व्यक्ति चोर है और रात के अंधेरे में भगवान के घर में दाखिल हो रहा है.