एटीएम कार्ड की जो गरीब-अमीर, छोटा या बड़ा सबकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. पैसे निकालने के लिए अब लोग बैंकों का नहीं बल्कि एटीएम बूथ का रुख करते हैं. वक्त और झंझटों से बचाने वाला ये एटीएम भी आपके लिए परेशान का सबब बन सकता है अगर आपने उसे सावधानी से इस्तेमाल नहीं किया. छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर आप खुद को एटीएम ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं. क्या हैं वो छोटी-छोटी सावधानी और कैसे जालसाज आपको चूना लगाने के लिए दांव खेल रहे हैं.