गुरुग्राम पुलिस ने एटीएम से रुपये चुराने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह एटीएम से रुपये चुरानेवाले गिरोह का सरगना है. ये बदमाश हर बार एटीएम से रुपये चुराने के लिए सीधे एटीएम ही उखाड़ ले जाता था. इस बदमाश की पुलिस को बड़ी शिद्दत से तलाश थी. दरअसल बीते 2 से 3 सालों में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा के अन्य हिस्सों में आडवाणी गैंग ने एटीएम उखाड़-उखाड़कर पुलिस की नाक में दम कर दिया था. ऐसे ही तमाम मामलो में गुरुग्राम पुलिस को इरशाद की तलाश थी और बीते साल ही हरियाणा पुलिस ने इरशाद पर 50 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था, लेकिन अब जाकर उसे मेवात से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.
Haryana Police claimed to have busted a gang of automated teller machine (ATM) robbers. A member of the gang, which was active in the national capital region, has been arrested. He has been identified as Irshad. According to police, Irshad along with his associates used to break ATMs and take out the cash. Watch this report.