scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: दिल्ली के रखवाले हैं बगदादी को दबोचने वाले शैपर्ड डॉग

पीसीआर: दिल्ली के रखवाले हैं बगदादी को दबोचने वाले शैपर्ड डॉग

बगदादी को दौड़ा-दौड़ा कर जहन्नम का रास्ता दिखाने वाला बेल्जियम शैपर्ड डॉग न केवल अमेरिकी सेना की शान है बल्कि दिल्ली पुलिस के डॉग स्क्वायड में भी ये शामिल है. दिल्ली पर मंडरा रहे आतंकी हमले को देखते हुए इस डॉग को शामिल किया गया है. विस्फोटक ढूंढने में इन कुत्तों को माहिर माना जाता है. साथ ही ये बेहद चुस्त होते हैं. केवल दिल्ली पुलिस का डॉग स्कावायड ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के आतंकी निरोधक दस्ते स्वात के कमांडो किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए बेहद कारगर हैं. देखें पीसीआर का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement