फ़र्ज कीजिए...किसी के पास आपकी चैक बुक रखी रह जाए और कोई फ़र्जी चेक के सहारे आपका बैंक एकाउंट साफ कर दे. क्या ऐसा भी कभी मुमकिन है? लेकिन दिल्ली के ठग जो ना करें, वो कम है. दिल्ली के विकासपुरी में पीएनबी के एक बैंक एकाउंट से ठगों ने करीब दो लाख रुपये निकाल लिए....और जानते हैं ये काम उन्होंने कैसे किया? फ़र्जी चेक के जरिए यानी ग्राहक के पास चेक रखा रह गया और उसी नंबर के दूसरे चेक से ठगों ने रकम चुरा ली. देखिए पीसीआर का पूरा वीडियो....