बुधवार को जब दिल्ली के भजनपुरा में एक मकान से एक साथ पांच लाशें मिली, तो पुलिस भी उलझन में थी. वजह ये कि ये मामला क़त्ल का था या फिर सामूहिक खुदकुशी का, शुरुआत में ये साफ़ नहीं था. लेकिन जैसे-जैसे तफ्तीश आगे बढ़ी, पुलिस को लगने लगा कि ये मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि क़त्ल का नतीजा है. पांच क़त्ल की एक ऐसी वारदात, जिसके लिए बेहद गहरी साज़िश रची गई. देखिए PCR.