scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: गैगस्टर के इशारे पर बुकी विजय बत्रा की गोली मार हत्या

PCR: गैगस्टर के इशारे पर बुकी विजय बत्रा की गोली मार हत्या

गैंगस्टर के इशारे पर बुकी विजय बत्रा की गोली मार हत्या कर दी गई. शुक्रवार को पुलिस ने उस गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है जो गैंगस्टर कौशल के इशारे पर बुकी विजय बत्रा की रेकी कर रहा था. बताया जा रहा कि सीसीटीवी में कैद गुरूग्राम के सबसे सनसनीखेज कत्ल के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है. गैंगस्टर जिस बुकी का कत्ल करना चाहता था उसकी हर एक हरकत पर नजर रखता था. वो कब घर से निकलता है कब लौटता है, कहां जाता है क्या करता है इसके लिए उसे मोटी रकम भी मिलती थी.

Gurugram Police have arrested a gangster involved in the murder of a bookie named Vijay Batra. Police launched investigation into the case on the basis of CCTV footage of the incident and nabbed the culprits. Investigation has revealed that the accused used to keep an eye on each and every moment of the victim and get paid for it. Watch this more details.

Advertisement
Advertisement