दिल्ली में नफरत, दहशत, पत्थऱ और शोलों की तपिश थी. CAA के विरेध और समर्थन के बीच पूरे दिन पत्थऱबाजी और आगज़नी होती रही. दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की जान तक चली गई. गाड़ियों और घरों से लेकर पेट्रोल पंप तक जला दिए गए. पुलिस वालों के सामने बल्कि पुलिस के बराबर में खड़े होकर लोग गोली चलाते और पत्थऱ फेंकते देखे गए. देखिए पीसीआर में पूरी रिपोर्ट.