लूट की ऐसी वारदात आज से पहले शायद ही आपने देखी होगी क्योंकि जितनी तेजी से बदमाश मौके पर पहुंचे थे उससे भी ज्यादा तेजी से बदमाश मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी की ये हैरान कर देने वाली तस्वीरें बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली के सूरज पार्क इलाके की हैं. यहां किराना की दुकान चलाने वाले अजय अपनी दुकान पर बैठे थे कि रात पौने दस बजे बाइक सवार बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और महज एक मिनट के भीतर ही लाखों रुपये की रकम लेकर फरार हो गए. इस लूट की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
Three bike borne robbers loot lakhs of rupees from a shop owner on gunpoint in Delhi. The incident took place in Suraj Park locality of Samaypur Badli at around 10 pm. Armed robbers with their faces covered with helmets forcefully entered the shop and looted cash from the shop owner. The incident was caught on CCTV cameras installed in the shop. Watch the video here.