दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का ख़ौफ लोगों के दिलों में घर करता जा रहा है. दिल्ली में बढ़ रहे स्ट्रीट क्राइम्स की वजह से लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में बुजुर्ग महिला के साथ झपटमारों ने वारदात को अंजाम दिया जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाए. पीसीआर में जानें पूरा मामला. देखें वीडियो.
Robbery and snatching incidents are rising in Delhi. In one such incident, bike borne robbers snatch purse from an elderly woman in Laxmi Nagar area of the national capital. The question comes when will locals walk freely on Delhi streets. Watch PCR to know more details.