scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: मोती नगर हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पीसीआर: मोती नगर हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मोती नगर के बसई दारापुर गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर हत्याकांड का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से शनिवार रात एक बजकर 27 मिनट पर ध्रुव त्यागी अपनी बेटी को स्कूटी पर बिठाकर गली से होते हुए घर जा रहे हैं. करीब एक बजकर 28 मिनट पर ध्रुव अकेले स्कूटी पर बैठकर आरोपियों के घर जाते हुए दिख रहे हैं. देर रात एक बजकर 29 मिनट पर ध्रुव त्यागी का बेटा अनमोल गली में भागते हुए दिख रहा है. रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर कुछ लड़के गली में भागते दिखते हैं. उसके बाद ध्रुव की पत्नी और बेटी भागते हुए दिखती हैं. रात करीब एक बजकर 35 मिनट पर दोनों आरोपी भागते हुए दिखते हैं. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि वारदात के दौरान लोग मूक दर्शक बने रहते हैं.

CCTV footage of Moti Nagar Dhruv Tyagi Murder Case came out. It can be clearly seen how Saturday night Dhruv Tyagi is going home with his daughter on a scooty. Dhruv is sitting alone on the scootee and going accused home. Dhruv Tyagi son is running away in the precious street. At night, some boys run away in the street. After that Dhruv wife and daughter are running away. The two accused are running away at night. CCTV clearly shows that during the incident, people remain their silence.

Advertisement
Advertisement