scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: लोहा कारोबारी की हत्या के पीछे क्या है छेनू-नासिर गैंग का कनेक्शन?

PCR: लोहा कारोबारी की हत्या के पीछे क्या है छेनू-नासिर गैंग का कनेक्शन?

छेनू और नासिर गैंग की दुश्मनी पुरानी है. 2011 से इन दोनों गैंग्स के बीच शुरू हुई गैंगवार के चलते अब तक करीब 35 लोगों का क़त्ल हो चुका है और अब इस कड़ी में एक और जान गई है. इस बार नासिर गैंग के करीबी लोहा कारोबारी इमरान को गुंडों ने गोलियों से छलनी किया है. ऐसे में शक है कि अब नासिर गैंग का गुस्सा एक बार फिर छेनू गैंग पर टूटेगा और अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर दिल्ली की सड़कें ख़ून से लाल होंगी, एक बार फिर क़ानून का क़त्ल होगा. देखिए पीसीआर.

Clashes between Chhhenu and Nasir gang is quite older now. The gang war started among theses gangs have took around 35 lives since 2011, and now iron trader Imran lost his life in the same. Now Police have doubt that now Nasir gang may take revenge from Chhhenu gang and may lead to one more murder. Watch PCR.

Advertisement
Advertisement