अंडरवर्ल्ड में कौन कब किसका दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन, ये आसानी से समझ में नहीं आता. वरना छोटा राजन को मारने की सुपारी डी कंपनी भला दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवानिया को देने की कोशिश क्यों करता? पीसीआर में देखिए अंडरवर्ल्ड से जुड़ते दिल्ली के गैंगस्टर और इससे जुड़ी एक सनसनीखेज कहानी.