कई बाहर हालात के आगे हारकर इंसान कुछ ऐसा कर जाता है कि फिर ज़िंदगी में पछताने के सिवाय कुछ भी बाकी नहीं बचता. ये कहानी दो ऐसी ही बहनों की है. ये बहनें कोई पेशेवर गुनाहगार नहीं हैं, लेकिन औलाद की चाहत और सामाजिक दबाव के आगे हार मानकर इन्होंने एक बच्ची को चुराने का ऐसा गुनाह कर लिया कि अब पकड़े जाने के बाद दोनों का आने वाला वक्त सलाखों के पीछे गुजरना तय है और जिस समाज की तानाकशी के आगे घुटने टेककर दोनों ने ये काम किया, उसी समाज के बीच मिट्टी पलीद हो गई, सो अलग. देखिए पूरा वीडियो....