31 दिसंबर 2019 वो तारीख थी जब वुहान प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी ने 27 बीमारों की पुष्टि की और अपरिचित बीमारी की आशंका जताते हुए बाज़ार को बंद करा दिया. इसी दिन चीन ने डब्ल्यूएचओ को भी ये सूचित किया कि किसी अनजानी बीमारी से उसके यहां बीमारी के केस बढ़ रहे हैं. पर अब ये मार्च के महीने में पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है. दुनिया के लगभग सारे देश में कोरोना से मौतें हो रही हैं. भारत में भी कोरोना के कारण 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. 1,000 से ऊपर लोग देश में संक्रमित हो चुके हैं. इस वीडियो में देखें क्यों है कोरोना वायरस का थर्ड स्टेज सबसे खतरनाक और क्या कोरोना वायरस का थर्ड स्टेज देश में चालू हो चुका है?