जानकारों के मुताबिक जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई के शुरुआती हफ्तों में कोरोना भारत में थर्ड स्टेज पर पहुंच सकता है. खास कर जुलाई में कोरोना के मामले भारत में अपनी पीक पर होंगे. तो क्या ये मान लिया जाए कि सरकार ने लॉकडाउन हटाने में जल्दी कर दी? एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार को एक साथ लॉकडाउन हटाने की बजाए किस्तों में लॉकडाउन हटाना चाहिए था. देखिए पीसीआर.