दिल्ली में निजामुद्दीन से सटे मरकज में जो हुआ उससे पूरा देश हैरान है. 16 देशों से समेत देश के 19 राज्यों से लोग जमा हुए और नियमों आदेशों की धज्जियां उडाते रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उडता रहा और मरकज में एक हजार से ज्यादा लोग डटे रहे. फिर मरकज से कोरोना वायरस का संक्रमण देश में कई राज्यों में पहुंच गया. जमात में शामिल हुए लोगों की दिल्ली, तेलंगाना, मुंबई, श्रीनगर जैसी जगहों से मौत की खबर भी आ चुकी है. हालातों की गंभीरता को देखते हुए यूपी के कई राज्यों में जमात में शामिल हुए लोगों की तलाश तेज हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने आज हाई लेवल की मीटिंग की. इस वीडियो में देखें विदेशों से मरकज तक पहुंचा कोरोना का वायरस कैसे देश के अलग अलग हिस्सों में फैल गया.