कोरोना के लिए रामबाण दवा बनाने को कई देशों के बीच होड़ चल रही है. अब इस होड़ का नतीजा खुशखबरी की सूरत में सबसे पहले इजराइल से आएगा, इटली से, ब्रिटेन से या चीन से, ये नहीं कहा जा सकता. लेकिन खुशखबरी आएगी जरूर. इस वक्त पूरी दुनिया में 80 लैब्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिश की जा रही है. कई जगह वैक्सीन बना लेने का दावा भी किया जा रहा है. तो कहीं वैक्सीन का बस इंसानों पर ट्रायल होना बाकी है. तो कुछ देश ऐसे भी हैं जो वैक्सीन का विकल्प खोज रहे हैं. इसी सिलसिले में अब इटली ने दावा किया है कि उसने जानवरों पर अपनी वैक्सीन का कामयाब टेस्ट कर लिया है और अब वो इस वैक्सीन को इंसानों पर टेस्ट करने के लिए तैयार है. देखिए ये खास रिपोर्ट.