scorecardresearch
 
Advertisement

चीन का वायरस बैंक: वुहान की लैब में आखिर क्या चल रहा है?

चीन का वायरस बैंक: वुहान की लैब में आखिर क्या चल रहा है?

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से तालाबंदी जैसी स्थिति है. तीस लाख से ज्यादा बीमार हैं तो दो लाख से ज्यादा मारे जा चुके हैं. कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच ऐसी तमाम रिपोर्ट आ रही है जिनमें ये दावा किया जा रहा है कि चीन की वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी लैब से वायरस निकला है. चीन के इस लैब में मौजूद 15 सौ से ज्यादा जानलेवा वायरस हैं जिनपर बाकायदा वैज्ञानिक रीसर्च कर रहे हैं. कोरोना फैलाने के लिए सिर्फ चीन नहीं अमेरिका भी ज़िम्मेदार है. चीन की इस वुहान लैब को चमगादड़ पर रीसर्च के लिए अमेरिका फंड दे रहा था. जिससे कोविड-19 वायरस निकलने की बात कही जा रही है. वुहान के लैब से खतरनाक वायरस के सैंपल लीक होने के इलज़ाम पर चीन भड़का हुआ है. चीन इस मसले पर सफाई तो दे रहा है लेकिन पूरा सच अभी भी उसने दुनिया को नहीं बताया है. चीन को कठघरे में खड़ा करने वाली इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद तो पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
Advertisement