एक गैंग और तीन नाम. साथ में तीन ही तरह के काम. सुनने में कुछ अजीब है लेकिन सौ फीसदी सही है. नोएडा पुलिस के हाथ लगे इस गैंग लगा जो लोगों को कभी ठक ठक से, कभी नमस्ते से, कभी गुलेल से वार कर उनका सब कुछ लूट लेता था. जब तक सामने वाले को पता चलता. तब तक ये काफी दूर निकल चुके होते थे.. देखें स्पेशल रिपोर्ट...