दिल्ली के छावला इलाके की एक गोशाला अचानक सुर्खियों में आ गई. वजह है यहां पर हुई 50 गायों की मौतें. दिल्ली में अवारा और बूढ़ी गायों की देखभाल करने के लिए ये गौशाला खोली गई थी लेकिन यहां पर तो हालात खराब हो गए हैं. तीन चार दिन में 50 गायों की मौत हो गई और अब इन मौतों का इल्जाम सब एक दूसरे पर डालने में लगे हैं. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.