अगर आप एटीएम में जा रहे हैं और कोई गलती से आपको धक्का दे देता है तो आपको शायद ही शक हो कि ये धक्का कोई आम धक्का नहीं है बल्कि ये ठगी की सबसे शातिर चाल है. दिल्ली पुलिस ने एटीएम में ठगी करने वाले दो ऐसे ही शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 500 से भी ज्यादा वारदात की हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब दो दर्जन एटीएम कार्ड और लोगों से ठगा कैश बरामद किया है. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.