पाखंडी बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित का कोई अता-पता नहीं है. किसी को अंदाजा तक नहीं था कि विजय विहार में आश्रम चलाने वाले बाबा का दिल्ली में ही इतना बड़ा साम्राज्य निकलेगा. ऐसा लग रहा था मानो दिल्ली बाबा के आश्रम उगल रही हो. चंद दिन में ही दिल्ली के अंदर बाबा के छह आश्रमों का पता चला और यहां पर रेड के दौरान कई नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया. रेड के साथ ही इन आश्रमों से जुड़ी तमाम कहानियां भी सामने आईं. आइए जानते हैं कैसे बाबा फैलाता रहा दिल्ली में अपने पाखंड का जाल? क्या कर रही थी दिल्ली की सरकार और पुलिस?