scorecardresearch
 
Advertisement

30 साल के जयेश को 81 साल के बुजुर्ग का गेटअप देने वाला बिल्लू बार्बर गिरफ्तार

30 साल के जयेश को 81 साल के बुजुर्ग का गेटअप देने वाला बिल्लू बार्बर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जयेश पटेल का मेकअप करने वाले आर्टिस्ट बिल्लू बार्बर को गिरफ्तार कर लिया है. जयेश पटेल को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.30 साल का जयेश 81 साल के बुजुर्ग के गेटअप में यूएस जाने की फिराक में था. दरअसल बिल्लू बारबर ने ही जयेश पटेल का रूप बदलकर उसे 81 साल का बुजुर्ग बनाया था. बिल्लू बार्बर के पास से कॉस्मेटिक मटेरियल और बालों को कलर करने की डाई बरामद की गई है. पूछताछ में बिल्लू बार्बर ने बताया कि अब तक वो दस लोगों का मेकअप करके ऐसे ही उनका रूप बदल चुका है.

A make-up artist who helped a 32-year-old Gujarati man impersonate an 80-year-old was arrested this weekend. The make-up artist, who goes by the name of Billu Barber, was arrested after the Gujarati man revealed how a make-up artist from Patel Nagar in Delhi helped modify his appearance. Cosmetic material and hair- dye have been recovered from the barber. Watch video.

Advertisement
Advertisement