scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: ATM तोड़ने आए चोर का हाथ मशीन में फंसा!

PCR: ATM तोड़ने आए चोर का हाथ मशीन में फंसा!

वो चाहे मुंबइया फिल्में हों या फिर हकीकत की दुनिया, लोगों की हमेशा शिकायत रहती है कि हमारी पुलिस कभी भी वक्त पर नहीं पहुंचती. लेकिन दिल्ली के इस वाक्ये में पुलिस ना सिर्फ वक्त पहुंची, बल्कि पहुंच कर एक बड़ी वारदात को टाल दिया और गुनहगार को हाथों-हाथ गिरफ्तार भी कर लिया. दिल्ली के विश्वासनगर में एक चोर गैस कटर, वायर कटर, फोम स्प्रे जैसी तमाम चीजें लेकर दस लाख रुपये से भरे एक एटीएम को काटने पहुंचा था, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस की एंट्री हो गई. देखें- 'पीसीआर' का ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement