दिल्ली में अंधाधुंध लाशें गिर रही हैं, अंधाधुंध लोग मारे जा रहे हैं. पिछले 36 घंटों में दो लोगों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर कहीं चाकुओं से गोदा गया, तो कहीं गोली मारी गई. कहीं तमाचे के बदले में क़त्ल हो गया, तो कहीं बीच सड़क पर सेक्स का जाल बिछा कर लूटपाट की कोशिश हुई और इसी कोशिश में एक बेगुनाह को मौत के घाट उतार दिया गया. देखिए पीसीआर.