scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: होटल के कमरे में लड़का-लड़की ने खाया जहर

PCR: होटल के कमरे में लड़का-लड़की ने खाया जहर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में खुदकुशी का हैरान करने वाले मामला सामने आया है. यहां के एक होटल में प्रेमी जोड़े ने शुक्रवार को जहर खा लिया जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई जबकि लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली पूजा और उसके मंगेतर सुबोध ने होटल में आधी रात को जहर खा लिया था साथ ही दोनों के परिवार में शादी को लेकर कुछ विवाद भी चल रहा था.

A 19 year old girl and her fiance allegedly attempted suicide on Friday at a hotel in Kotwali area of Ghaziabad. After consuming poison, the girl identified as Pooja, a resident of Delhi died on the spot while her fiance Subodh is said to be in a critical condition. According to police, the duo allegedly took the extreme step as their marriage was postponed due to some dispute between their families.

Advertisement
Advertisement