कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि वो मासूम होते हैं, लेकिन इसी समाज में ऐसे भी लोग हैं, जो बच्चों की मासूमियत का सौदा करने से भी पीछे नहीं हटते, फिर चाहे उन्हें इस सौदे के लिए बच्चों को जुर्म के रास्ते पर धकेलना क्यों ना पड़े? आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन दिल्ली एनसीआर में चोरों के ऐसे कई गैंग हैं, जो बच्चों को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
The Delhi based criminal gangs is giving sleepless nights to the police as these gangs are training the kids to become thieves. There are many NGOs fighting against human trafficking. A 13 years old boy stole a bag full of money in Faridabad. The incident recorded in CCTV Camera. This video left everyone shocked and went viral. See this video.