आपने अब तक कत्ल के नामालूम कितने मामले देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी कातिल को अपने शिकार की जान लेने के बाद बड़े इत्मीनान से रोज की तरह ड्यूटी पर जाते हुए सुना है? दिल्ली के आरके पुरम में हुई कत्ल की एक वारदात कुछ ऐसी ही है. यहां 55 साल के एक शख्स ने सिर्फ शक की बिनाह पर पहले अपनी बीवी की जान ली और फिर काम पर चला गया. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.