दस दिन पहले प्रधानमंत्री ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उदघाटन किया था. बुधवार तड़के इस एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में सात लोग अपनी जान गंवा बैठे. एक्सप्रेसवे खुलने के बाद ये पहला हादसा है और पहले ही हादसे में इतने लोगों का मारा जाना इस रोड पर सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है. सवाल ये है कि ये एक्सप्रेसवे भी कहीं यमुना एक्सप्रेसवे की तरह खूनी एक्सप्रेसवे तो नहीं बन जाएगा.