दिल्ली के संगम विहार में एक नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं, उसे दहशत की मम्मी कहना गलत नहीं होगा क्योंकि उसका नाम सुनते ही लोग खौफ में आ जाते हैं. दिल्ली की इस लेडी डॉन को अपराध से कुछ इस कदर प्यार है कि उसने अपने आठ के आठ लड़कों को अपराधी बना दिया. उसके सबसे छोटे और नाबालिग बेटे पर 11 मुकदमें दर्ज हैं तो बाकी बेटों के गुनाहों की फेहरिस्त कितनी लंबी होगी. देखें- 'पीसीआर' का ये वीडियो.