दिल्ली एनसीआर के बारे में अक्सर ये बात कही जाती है कि यहां गुस्सा लोगों की नाक पर रहता है. अक्सर वो मामूली बात पर मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं. तो आज पीसीआर में बात कुछ ऐसे ही वाकयों और उनके ख़ौफ़नाक तस्वीरों की, जिसमें लोगों ने खुद अपने हाथों से अपने दुश्मन को सब सिखाने की कोशिश की. कहीं चलती कार में फिल्मी स्टाइल में लटक कर रिवॉल्वर तानी तो कहीं जंगल में ले जाकर जी भर कर पीटा.