आपने फिल्मों में किडनैपिंग के सीन तो बहुत देखे होंगे, गुंडों को अपने शिकार के घरवालों को फिरौती के लिए धमकाते हुए भी सुना होगा, लेकिन क्या सचमुच कभी किसी किडनैपर को किसी शिकार के घरवालों से बातचीत करते हुए सुना है? अगर नहीं, तो आज हम आपको सुनाएंगे कुछ किडनैपर्स की आवाज जिन्होंने दिल्ली के एक अमीर कारोबारी को अगवा कर लिया और उसके घरवालों से सौदेबाज़ी करने लगे. लेकिन आखिरकार इन बदमाशों का पांच करोड़ का किडनैपिंग प्लान एक ही झटके में फेल हो गया. देखें- ये पूरा वीडियो.