शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मेजर निखिल हांडा को पुलिस ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से हांडा की चार दिन की रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. पुलिस ने कोर्ट से कहा हांडा से अभी इस सिलसिले में पूछताछ करनी है कि हत्या करने के बाद वह किन-किन लोगों से मिला और उन्हें क्या बात बताई. साथ ही पुलिस को हत्या के संबंध में कई चीजें भी बरामद करनी हैं.