किडनैपिंग के ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं, जब पुलिस रंगे हाथों अपहरण करनेवालों को पकड़ ले, लेकिन उसके बावजूद अपहरण का शिकार बने शख्स का पता ना चले. ना जिंदा और ना मुर्दा. गाजियाबाद के मासूम जायद की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी, लेकिन ये कहानी तब सिर के बल खड़ी हो गई, जब बच्चे की लाश उसी के पड़ोसी की छत पर मिली, वो भी संदूक में बंद, आखिर किसने ली इस मासूम की जान? क्या सचमुच उसका अपहरण हुआ भी था? देखें- ये पूरा वीडियो.