अपने पति रोहित शेखर को एक महिला रिश्तेदार के साथ शराब पीते हुए देख कर अपूर्वा को उस रात इतना गुस्सा आया कि वो रोहित से बुरी तरह झगड़ पड़ी. देखते ही देखते ये झगड़ा बढ़ गया और अपूर्वा ने रोहित की गला घोंट कर जान ले ली. ऐसा काफ़ी हद तक इसलिए भी मुमकिन हुआ, क्योंकि रोहित शराब के नशे में धुत्त था और इस हालत में वो अपना बचाव तक नहीं कर सका. वैसे तो पुलिस को क़त्ल की बात साफ़ होने के बाद से ही रोहित की बीवी अपूर्वा पर शक था, लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो उसे अपूर्वा के खिलाफ़ ऐसे-ऐसे सबूत मिले कि पूरी कहानी साफ़ हो गई. उस रात रोहित के बेडरूम वाले फ्लोर में अपूर्वा और उसके दो नौकर ही गए थे, लेकिन दोनों नौकरों के पास जहां रोहित का क़त्ल करने की कोई वजह नहीं थी, वहीं अपूर्वा और रोहित के झगड़े की बात पहले ही सामने आ चुकी थी.
Delhi Police has arrested Apoorva Tiwari, the wife of Rohit Shekhar for murdering her husband. The police has cited a turbulent and unhappy marriage as the motive. Additional Commissioner (Crime) Rajeev Ranjan said that Apoorva smothered her husband and choked him with a pillow after the couple got into a fight on April 16. Apoorva had a heated argument with her husband over Rohit drinking alcohol with a woman relative.