वो छह से सात महिलाओं के झूंड में मेट्रो में सवार होती हैं. अपना शिकार चुनने के बाद वो उसे चारों ओर से घेर लेती हैं. ज्यादातर इन चोरनियों का निशाना महिलाएं ही होती हैं. शिकार को घेरने के बाद ये उसके साथ धक्का-मुक्की करती हैं और इसी खींचतान की वजह से कब पर्स गायब हो जाता है. महिला को पता ही नहीं चलता.