किसी अजबनी की मदद करने के लिए कोई अपनी जान की बाजी लगा दे, ऐसा इस दौर में कम ही देखने को मिलता है. लेकिन नोएडा के दो जांबाज नौजवानों की कहानी कुछ ऐसी ही है. नोएडा के सेक्टर 36 में गन प्वाइंट पर बुजुर्ग को लूट रहे दो बदमाशों को उस वक्त मुंह की खानी पड़ी, जब वहां से गुजर रहे दो नौजवानों ने निहत्थे ही हथियारबंद बदमाशों से लोहा ले लिया. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.