दिल्ली पुलिस ने एक साइको रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली का ये सीरियल साइको रेपिस्ट पिछले कई महीनों से छोटी-छोटी बच्चियों को अपना शिकार बना रहा था, वो रेप करता और बच्चियों को छोड़ कर फरार हो जाता. लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने उसे धोखा दे दिया. मधु विहार में वो एक बच्ची के साथ ज्यादती करने की कोशिश कर ही रहा था कि बच्ची ने शोर मचा दिया. उसे भागना पड़ा और तो और भागने की जल्दबाजी में वो अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़ गया. बस इसी सुराग के सहारे एक खूंखार साइको रेपिस्ट पुलिस की पकड़ लिया.