फ़ोन पर बात करते हुए रॉन्ग नंबर लग जाना कोई हैरानी वाली बात नहीं है, ऐसा अक्सर होता है. लेकिन कोई रॉन्ग नंबर किसी को सीधे जेल की हवा खिला दे, ऐसे मामले ज़रा कम ही देखने को मिलते हैं. पीसीआर में बात जिस्मफ़रोशी के ऐसे ही धंधेबाज़ों की, जिन्होंने धोखे से एक पुलिस अफ़सर को ही फ़ोन मिला दिया. बदले में दोनों ना सिर्फ़ क़ानून की गिरफ्त में आ गए, बल्कि उनके कब्ज़े से एक ऐसी नाबालिग और मासूम लड़की को भी पुलिस ने छुड़ा लिया, जिसे ये धंधेबाज़ जिस्मफरोशी के अड्डे पर बेचने की कोशिश कर रहे थे. दिल्ली के जीबी रोड से आई इस अजीब कहानी के साथ-साथ देखिए जुर्म की दूसरी अहम खबरें भी...