दिल्ली के एक रिहायशी इलाक़े में सुबह-सुबह एक लाश मिली. सात टुकड़ों में बंटी और कार्टुन बॉक्स और बैग में पैक एक लाश. टुकड़ों से साफ़ हुआ कि ये लाश किसी लड़की की है. लेकिन शुरुआती छानबीन में ना तो मरनेवाली की पहचान हुई और ना ही क़ातिलों का कोई सुराग़ ही मिला. लेकिन फिर अचानक कार्टून पर लिखे कुछ हर्फ़ पुलिस को पहला सुराग़ दे गए. ये दरअसल एक कूरियर कंपनी का पता था. तो क्या महज़ इस पते के ज़रिए पुलिस क़ातिल तक पहुंच पाएगी? आइए देखते हैं.