पूरी दुनिया को कानून का पाठ पढ़ानेवाले वकील और कानून के मुताबिक चलना सिखानेवाली पुलिस जब खुद ही कानून तोड़ने लगे, तो फिर रास्ता कौन निकाले? इन दिनों दिल्ली में पार्किंग और रोड रेज की मामूली बात पर वकील और पुलिसवालों के बीच जैसी झड़पें चल रही हैं, वो वाकई बेचैन करती हैं. दोनों के बीच होनेवाली मारपीट की तस्वीरों के देख कर बड़ी नाउम्मीदी होती है. ऐसे में आज हम आपको पीसीआर में इन झड़प की बिहाइंड स्टोरी यानी पीछे की कहानी से लेकर बाद के अंजाम का पूरा लेखा-जोखा दिखाने जा रहा हैं. देखें वीडियो.